World Cup 2023 Kangana Ranaut Praises Virat Kohli For Breaking Sachin Tendulkar Odi Century Record | Virat Kohli को लेकर ये क्या कह गईं Kangana Ranaut, बोलीं networthplaza.com
Kangana Ranaut Praises Virat Kohli: हाल ही में हुआ भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच सभी के लिए यादगार साबित. टीम इंडिया में 70 रनों से न्यूजीलैंड की टीम को हराकर फाइनल में जगह तो बनाई ही ली. इसके अलावा मैच में विराट कोहली के 50वां शतक लगाया और गॉड ऑफ द क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है.
विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गईं कंगना रनौत
इस एतिहासिक शतक के बाद से हर कोई कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी मैच के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जहां विराट सचिन को सम्मान देते हुए नजर आ रहे हैं.
बोलीं- ‘उन्हें उस धरती की पूजा करनी चाहिए जिसपर वह चलते हैं’
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि “कितना अद्भुत!! यह श्री कोहली द्वारा स्थापित की गई महान मिसाल भी है कि वह उन लोगों से कैसा व्यवहार करना चाहेंगे जो उनके रिकॉर्ड तोड़ते हैं, उन्हें उस धरती की पूजा करनी चाहिए जिस पर वह चलते हैं… वंडरफुल और बेहतरीन चरित्र वाले महान व्यक्ति, वह इसी के हकदार हैं.”
हांलाकि, ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने विराट कोहली की तारीफ की हो. इससे पहले भी कंगना विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को पावर कपल बता चुकी हैं.
कंगना की बैक-टू-बैक दी 6 फ्लॉप फिल्में
वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी है. बीते कई सालों से एक्ट्रेस को सिर्फ और सिर्फ फ्लॉप फिल्में हीं नसीब हुई हैं. ऐसे में अगर ‘मणिकर्णिका’ को हटा दिया जाए, तो साल 2015 के बाद से ही कंगना बॉक्स ऑफिस पर सूखे की मार झेल रही हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2015 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ ही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रेदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: Vijay Thalapathy का चला तमिलनाडु में जादू! सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में इस मूवी ने बनाई टॉप पर जगह, देखें लिस्ट