World Cup 2023 Final Deepika Padukone Ranveer Singh And Other Celebs Leave For Ahemdabad To Attend India Vs Australia Match networthplaza.com
World Cup 2023 Final: आज 19 नवंबर का दिन पूरे देश के लिए बेहद है. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला शुरू हो जाएगा. ऐसे में पूरा देश इस मैच को लेकर बेहद एक्साइटेड है. बॉलीवुड सितारों में इस मुकाबले को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. इस मैच में एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीदें हैं.
टीम इंडिया की जर्सी पहने World Cup के लिए रवाना हुए दीपिका और रणवीर
वहीं अब बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण औ रणवीर सिंह को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों सितारे टीम इंडिया की जर्सी पहने अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. दीपिका और रणवीर के अलावा कई सारे सितारे मैच देखने के लिए अहमदाबाद के रवाना भी हो चुके हैं.
वहीं टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए उर्वशी रौतेला भी अहमदाबार पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने भी मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिए की. उन्होंने कहा कि मैं बहुत एक्साइडेट हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्ऱॉफी जरूर लाएगी.
#WATCH | Gujarat: Ahead of the ICC World Cup final between India and Australia, actress Urvashi Rautela says, “I am very excited. I am sure India will win the trophy…” pic.twitter.com/6jZf1VRpbr
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ‘वो नाबालिग लड़की को डेट कर रहा था…’, अनुुराग डोभाल ने Munawar Faruqui को लेकर किया बड़ा दावा, सुन मनारा चोपड़ा के उड़े होश