Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Tiger 3 Katrina Kaif Father In Law Sham Kaushal And Vicky Kaushal Reaction To Towel Action Scene Of Actress networthplaza.com




Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फैंस की तरफ से फिल्म को कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं फिल्म में कैटरीना कैफ का एक्शन सीन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. उनके इस सीन पर थिएटर्स में जमकर तालियां जब रही हैं. 

कैटरीना कैफ के टॉवल वाले सीन पर ससुर जी का आया ऐसा रिएक्शन
वहीं अब एक्ट्रेस के टॉवल वाले सीन पर उनके ससुर शाम कौशल का रिएक्शन भी सामने आ चुका है. इस बात का खुलासा खुद कैटरीना कैफ ने किया है. इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ससुर जी ने भी उनकी ये फिल्म देखी और रिव्यू भी दिया. 


एक्ट्रेस की जमकर हुई तारीफ
कैटरीना कहती हैं कि ‘मेरे ससुर जी बहुत सीनियर एक्शन डायरेक्टर है. जिस तरफ मेरे एक्शन सीन को रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर वह बहुत खुश हैं. उन्हें भी मेरा एक्शन सीन बेहद पसंद आया और उन्होंने कहा कि वह मुझ पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. उनकी मुंह से अपनी तारीफ सुनना मेरे लिए काफी स्पेशल है.’

कैटरीना आगे कहती हैं कि ‘मेरे घर वाले मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं. ये सब मेरे लिए काफी खास है. वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके पति विक्की कौशल को भी फिल्म में मेरा किरदार खूब पसंद आया.’

200 करोड़ के क्लब में जल्द करेगी एंट्री
वहीं टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बहुत जल्द 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है. ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी विलेन रोल में दिखाई दिए हैं. वहीं इस स्पाई थ्रिलर में शाहरुख खान का पठान के रूप में शानदार कैमियो भी है. वहीं आखिर में ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘दीपिका पादुकोण की कॉपी करवा लो बस’, वायरल ऑडियो ‘just looking like a wow’ पर पाक एक्ट्रेस Maya Ali ने बनाई रील तो हुईं ट्रोल





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *