Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Telangana Assembly Election Amit Shah Rally Attack On KCR BRS AIMIM Asaduddin Owaisi Congress networthplaza.com




Amit Shah in Telangana: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राज्य की जनता से सिर्फ झूठे वादे किए हैं. उन्होंने तेलंगाना के गडवाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीआरएस की सरकार पर हमला किया. शाह ने कहा कि केसीआर ने झूठे वादों का रिकॉर्ड बनाया है. आने वाले विधानसभा चुनाव तेलंगाना के भविष्य को बताएंगे. यहां की जनता को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.

गृह मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के युवाओं से हम कहना चाहते हैं कि वे अब बीआरएस को वीआरएस दे दें. मुख्यमंत्री केसीआर ने किसानों को कोई अधिकार नहीं दिया है. केसीआर की पार्टी का नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है. अमित शाह ने तेलंगाना में पिछड़े की राजनीति को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग अगर कमल के फूल की सरकार बनवाते हैं, तो हमारा मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होने वाला है. 

मुस्लिम आरक्षण करेंगे खत्म: अमित शाह

लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केसीआर ने मुस्लिमों को धार्मिक आरक्षण दिया है. ये संविधान के खिलाफ है. हमारी सरकार बनते ही हम उसे खत्म कर देंगे. राम मंदिर के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को अटकाया. वह इस मुद्दे पर लोगों को भटका रही थी. बीजेपी लगातार राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का काम करती रही है. इसकी गूंज विधानसभा चुनाव में सुनाई भी दे रही है. 

बीआरएस का स्टीयरिंग ओवैसी के पास: अमित शाह 

एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी और केसीआर की बीआरएस के बीच तेलंगाना में गठबंधन है. गृह मंत्री ने इस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बीआरएस पार्टी का चुनाव चिन्ह कार है, लेकिन कार का स्टीयरिंग ओवैसी के पास है. कांग्रेस ,बीआरएस ,और मजलिस 2 जी ,3 जी और 4 जी पार्टी है. केसीआर और कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग को टिकट देने में अन्याय किया है. 

अमित शाह ने कहा कि केसीआर हैदराबाद विमोचन दिवस मानने में शर्म आती है. हम लोगों ने तय किया है कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो 2.50 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम वोटों की ठेकेदारी पर मुख्तार नकवी और इमरान आमने-सामने, ओवैसी पर भी बोला हमला

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *