Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Sri Lanka Government Ranil Wickremesinghe Regret Too Jay Shah Over Arjuna Ranatunga Statement networthplaza.com




Arjuna Ranatunga Statement: क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पर की गई टिप्पणी पर विवाद जारी है. इस बीच श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार (17 नवंबर) को कहा कि रणतुंगा का बयान सही नहीं है.

श्रीलंका सरकार ने कहा कि हम अपने क्रिकेट में आई गिरावट के लिए किसी दूसरे देश, शख्स या संस्था को जिम्मेदार ठहरा नहीं सकते. दरअसल, अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को जिम्मेदार ठहराया था.

श्रीलंका सरकार ने क्या कहा?
संसद सत्र के दौरान मंत्री हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने पूरे मामले को लेकर खेद व्यक्त किया. दोनों ने कहा, ”हम सरकार की ओर से जय शाह को लेकर दिए गए बयान पर खेद जताते हैं. हम एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACB) के चीफ जय शाह पर उंगली नहीं उठा सकते.”

हरिन फर्नांडो ने आगे कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को आईसीसी के निलंबित करने को लेकर देश के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे जय शाह के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ”आईसीसी बैन नहीं हटाता है तो कोई भी टी्म श्रीलंका नहीं आएगी.”  

दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को सरकारी हस्तक्षेप के कारण हाल ही में निलंबित करते हुए कहा था, ”श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेष रूप से, अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है.” 

अर्जुन रणतुंगा ने क्या कहा था?
अर्जुन रणतुंगा ने हाल ही में कहा था, ”जय शाह श्रीलंका क्रिकेट चला रहे हैं. एसएलसी का नुकसान जय शाह के कारण हुआ है. भारत का एक शख्स श्रीलंका क्रिकेट को कंट्रोल कर रहा है. वो अपने पिता (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) के कारण ताकतवर है.” बता दें कि वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम का काफी खराब प्रदर्शन रहा है. श्रीलंका नौ में से सिर्फ दो ही मैच जीत पाई. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Final: पीएम मोदी, ऑस्‍ट्रेलियाई डिप्‍टी पीएम रिचर्ड, अंबानी, अडानी और बॉलीवुड के सितारे, ये है वर्ल्‍ड कप फाइनल की गेस्‍ट लिस्‍ट




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *