SpaceX Starship launch live updates Contact lost with Elon Musk Starship rocket networthplaza.com
SpaceX Starship Spacecraft launch: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के विशाल रॉकेट स्टारशिप की एक और टेस्टिंग फ्लाइट ने शनिवार (18 नवंबर) उड़ान भरी. उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही उससे संपर्क टूट गया. यह इस साल दूसरा मौका है, जब स्पेसएक्स ने स्टारशिप का परीक्षण किया. स्पेसएक्स ने शुरुआत में शुक्रवार (17 नवंबर) को स्टारशिप रॉकेट का दूसरी लॉन्चिंग निर्धारित की थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें एक दिन की देरी हो गई.
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में इसकी टेस्टिंग की थी. उस समय फ्लाइट में विस्फोट हो गया था. एलन मस्क की बायोग्राफी लिखने वाले वाल्टर इसाकसन का कहना है कि स्टारशिप अब तक बनाया गया सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. इसे 100 लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है.