Purnesh Modi Who Sued Rahul Gandhi For Defamation Appointed As BJP State In Charge Of Dadra Nagar Haveli Daman networthplaza.com
BJP MLA Purnesh Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी को शुक्रवार (17 नवंबर) को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. बीजेपी ने पूर्णेश मोदी को दादरा नगर हवेली और दमन का राज्य प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, दुष्यन्त पटेल को प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
58 वर्षीय पूर्णेश मोदी 3 बार के विधायक हैं. वह ओबीसी समुदाय से आते हैं और पेशे से वकील हैं. पहली बार 2013 में सूरत पश्चिम सीट से उपचुनाव जीतकर वह विधायक बने थे. फिर 2017 और 2022 में उसी सीट से चुने गए थे. पिछली बार वह एक लाख वोटों के अंतर से जीते थे.
2021 में उन्हें पहली भूपेंद्र पटेल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था और उन्हें परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा विकास जैसे विभाग सौंपे गए थे.
पूर्णेश मोदी ने किया था राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का केस
बता दें कि पूर्णेश मोदी की 2019 की एक याचिका के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले दोषी ठहराया गया था, जिसके चलते उन्हें संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित होना पड़ा था.
राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान ‘मोदी सरनेम’ को लेकर कथित विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर पूर्णेश मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है.
सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहुल गांधी को राहत
इसी साल 23 मार्च को गुजरात के सूरत कोर्ट ने मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद मामला हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी.
शीर्ष अदालत ने कहा था कि सेशंस कोर्ट में अपील लंबित रहने तक राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाई जा रही है. शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद सांसद के रूप में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट के जज को फैसले में अधिकतम सजा सुनाने के कारण भी बताने चाहिए थे.
यह भी पढ़ें- Exclusive: ‘मैं न 2013 में सीएम की रेस में था, न 2018 में और न अब’, सिंधिया ने प्रियंका गांधी, ओबीसी और I.N.D.IA का जिक्र कर क्या कहा?