New Delhi Darbhanga Express Fire Three Coaches In Etawah networthplaza.com
New Delhi Darbhanga Express: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर 02570 की तीन बोगियों में आग लग गई. इटावा के सराय गुप्त रेलवे स्टेशन के पास ये दुर्घटना हुई. छठ पूजा के त्योहार के चलते तीनों बोगियों में यात्री खचाखच भरे हुए थे. आग लगने की वजह से ढाई सौ यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
समय रहते आग को फैलने से रोका गया
तीनों बोगियां धू-धूकर जल गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. समय रहते इस आग को फैलने से रोक लिया गया. सीपीआरओर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. कोई चोट या हताहत नहीं है. ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है.