Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

MS Dhoni Disappointed With Team India Defeat IND Vs AUS Final World Cup 2023 Latest Sports News networthplaza.com




MS Dhoni & World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार ने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ा. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी हार के बाद बेहद निराश हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले महेन्द्र सिंह धोनी ने तकरीबन 35 मिनट तक विराट कोहली से बात की. इसके बाद वह कमरे में मैच देखने लगे. लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद वह कमरे से कुछ वक्त के लिए बाहर भी आए. माही कुछ देर बाद फिर कमरे में मैच देखने लौट गए.

लगातार विकेट गिरने के बाद परेशान दिखे माही…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब भारतीय टीम के पहले 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए तो महेन्द्र सिंह धोनी परेशान दिखे. इस दौरान वाइफ साक्षी समेत परिवार के अन्य सदस्य पूर्व कप्तान को समझाते नजर आए. हालांकि, इसके बाद कुछ देर बार माही फिर कमरे में जाकर फाइनल मैच टीवी पर देखने लगे. साथ ही मौजूद गार्ड की मानें तो मैच के दौरान अक्सर महेन्द्र सिंह धोनी अकेले ही रहते हैं. 

कुमाऊं के बाद माही कहां-कहां गए…

बताते चलें कि पिछले मंगलवारो को माही कुमाऊं इलाके में पहुंचे. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान पंतनगर के रास्ते नैनीताल आर्मी गेस्ट हाउस गए. बृहस्पतिवार को माही राजभवन के बाद अल्मोड़ा, जैती होते हुए नैनीताल पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेन्द्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी का जन्मदिन मनाने के लिए इन शांतवादियों में आए. मसलन, शनिवार रात माही ने केक काटकर अपनी वाइफ साक्षी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड समेत बाकी लोगों को पार्टी दी.

ये भी पढ़ें-

Mitchell Marsh: हाथ में बियर और वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर? मिशेल मार्श की शर्मनाक हरकत पर बौखलाए फैंस; खूब सुनाई खरी-खोटी

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के लिए क्या खास बात लिखी?




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *