Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Madhya Pradesh Election Voting Updates Congress Sajjan Verma Says All Big Faces Of Bjp Going To Loose networthplaza.com




Madhya Pradesh Voting Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंच रहे तमाम दलों के दिग्गज अपनी-अपनी पार्टियों के लिए वोट डालने की अपील जनता से कर रहे हैं. इस दौरान वो जीते के दावे भी ठोक रहे हैं. ऐसा ही दावा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी किया है. कांग्रेस पार्टी ने सोनकच्छ से उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार की सुबह जब वो वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसबार 150 सीटें जीतने जा रही है. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि इसबार जितने भी बड़े चेहरे मैदान में उतरे हैं, वो सब चुनाव हार रहे है. 

कांग्रेस जीत रही है 150 सीट

एमपी में बदलाव की लहर चल रही है. ये कांग्रेस के पक्ष में है. एमपी की जनता ने अपनी आंखों से लोकतंत्र की हत्या होते देखी है. एक चुनी हुई सरकार को भ्रष्टाचार के पैसों से खरीद-फरोख्त कर गिराया गया है. मध्य प्रदेश के माथे पर ये कलंक बीजेपी ने लगाया है और सूबे की जनता इसे मिटाना चाहती है. इसी लिए मध्य प्रदेश में बदलाव और कांग्रेस की लहर है. इसी दौरान सज्जन वर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इसबार कम से कम 150 सीट जीत रही है, ताकि इसबार खरीद फरोख्त न हो सके. 

बागियों को बताया बंधुआ मजदूर

कांग्रेस के जो नेता 2020 में बगावत कर के बीजेपी में शामिल हुए थे, उनपर हमला बोलते हुए सज्जन वर्मा ने कहा कि वो विधायक नहीं बिके थे, वो बंधुआ मजदूर बिके थे. जो राजा महाराजा के यहां गाय चराता था, उनका ड्राइवर था और उन्हें टिकट दे दिया गया और वो कांग्रेस के नाम पर जीत गए, लेकिन इसबार ऐसी स्थिति नहीं है. 

बड़े चेहरों की जमीन खोखली

भारतीय जनता पार्टी ने इसबार मध्य प्रदेश में कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है. इनमें कई सांसद और कैबिनेट मंत्री भी चुनाव लड़ रहे हैं. इन बड़े चेहरों पर तंज कसते हुए सज्जन वर्मा ने कहा, बड़े चेहरों की जमीन खोखली है. ये सब हारेंगे बड़े चेहरे. नरेंद्र मोदी यहां फेल हो गए हैं. मालूम हो कि मध्य प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान कर रही है. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

MP Election 2023: ‘मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है, मैं शिवराज नहीं हूं कि…’, जानें वोटिंग से पहले क्या बोले कमलनाथ




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *