Infiltration Bid Foiled In Uri Sector Along The Line Of Control LoC One Terrorist Killed In Jammu Kashmir networthplaza.com
Jammu Kasmir: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. फिलहाल सेना इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
भारतीय सेना ने कहा कि आतंकवादी खराब विजिबलिटी और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सेना ने कहा, “नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.”
ठंड के समय में बर्फबारी और कम विजिबलिटी की वजह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय जवान इन मुश्किल परिस्थियों में भी बॉर्डर पर मुस्तैद रहते हैं और इस तरह की घुसपैठ को विफल कर देते हैं.
अक्टूबर में भी आतंकियों ने की थी घुसपैठ की कोशिश
सुरक्षाबलों ने अक्टूबर महीने में भी एक ज्वाइंट ऑपरेशन में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकियो के मारे जाने के बाद सेना ने घटनास्थल से 2 AK सीरीज की राइफलें, 6 पिस्तौल और 4 चीन हैंड ग्रेनेड बरामद किया था.
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: इस बार आसान नहीं कमलनाथ की राह, जानिए कौन दे रहा कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में उन्हें कड़ी चुनौती