IND Vs AUS Final Best Fielding Medal Virat Kohli Team India Dressing Room After Lost Final Australia World Cup 2023 networthplaza.com
World Cup 2023 Final IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फाइनल से पहले विश्व कप 2023 बेहतरीन रहा. उसने सेमीफाइनल को मिलाकर लगातार 10 मैच जीते. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने गहरा जख्म दे दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत को हराकर खिताब जीत लिया. टीम इंडिया ने इस विश्व कप के हर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में मेडल सेरेमनी आयोजित की. उसने इस विश्व कप की आखिरी मेडल सेरेमनी अहमदाबाद में आयोजित की. इस दौरान खिलाड़ी नम आंखों और भारी दिल के साथ बैठे नजर आए.
दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हर मैच के बाद अच्छी फील्डिंग के लिए मेडल दिया जाता रहा है. फाइनल के बाद भी फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय टीम के लिए मेडल सेरेमनी रखी. फाइनल के लिए विराट कोहली को मेडल दिया गया. हर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी जोश से भरा माहौल रहता था. मेडल सेरेमनी के दौरान काफी उत्साह दिखाई देता था. लेकिन फाइनल में हार की वजह से ड्रेसिंग शांत था. खिलाड़ियों का दिल भारी था और हार की वजह से आंखें नम हो गई थीं. हालांकि कोच ने माहौल को हल्का करने की पूरी कोशिश की.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. इसे एक्स पर भी शेयर किया गया है.टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड से था. भारत ने उसे हरा दिया था. इस मुकाबले के लिए जडेजा को फील्डर ऑफ द मैच चुना गया था. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें मेडल पहनाया था.
From our first medal ceremony to the last – thank you to all the fans who’ve given us a lot of love for it 💙
Yesterday, we kept our spirits high in the dressing room and presented the best fielder award for one final time.
Watch 🎥🔽 – By @28anand#TeamIndia | #CWC23
— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: विराट कोहली का ICC टूर्नामेंट्स में हाई स्कोरर बनना टीम इंडिया के लिए शुभ नहीं? हर बार हाथ लगी निराशा