Health Tips Diabetes Can Be Causes Of Cancer Know Prevention In Hindi networthplaza.com
Diabetes And Cancer : डायबिटीज की चपेट में आज पूरी दुनिया है. हर साल बड़ी संख्या में लोग डायबिटीज (Diabetes) का शिकार बन रहे हैं. सबसे बड़ी चिंता की है कि अब बच्चों को भी डायबिटीज हो रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज सबसे ज्यादा खतरनाक इसलिए होता है कि इसके पीछे-पीछे कई और बीमारियां चली आती हैं. डायबिटीज की चपेट में आने के बाद आंखों से लेकर किडनी, लीवर और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. कई रिसर्च में तो ये भी पाया गया है कि डायबिटीज के मरीज में कोलन कैंसर (Cancer) का खतरा भी बढ़ रहा है. इसलिए हर किसी को सावधान रहना चाहिए. जानें क्या कहता है रिसर्च…
क्या डायबिटीज से कैंसर का खतरा
जामा जर्नल में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायबिटीज का शिकार होने वालों में कोलोरेक्टल (कोलेन) कैंसर का खतरा 47 प्रतिशत तक ज्यादा हो सकता है. कोलेन कैंसर की वजह से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स डायबिटीज को लेकर किसी तरह की लापरवाही से बचने की सलाह देते हैं.
डायबिटीज की तुरंत कराएं जांच
हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में डायबिटीज के मरीजों में कोलोरेक्टल कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों में इस कैंसर की जांच करना बेहद ज़रूरी होता है, जिससे समय रहते इस जानलेवा खतरे से बचा जा सके.
कोलन कैंसर की जांच कैसे होती है
कोलोनोस्कोपी की प्रक्रिया से मरीज के पूरे कोलन यानी कि बड़ी आंत के अंदर की जांच की जाती है. इस प्रक्रिया के दौरान, एक खास तरह की लंबी और लचीली ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है जिसे कोलोनोस्कोप कहा जाता है. रिसर्च के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों की जांच डॉक्टर की सलाह के हिसाब से समय-समय पर की जानी चाहिए, जिससे इस कैंसर की आशंकाओं की पहचान समय पर हो सके और इससे बचा जा सके.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator