Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Fentanyl Drugs Its Overdose Took The Lives Of One Lakh People In America networthplaza.com




ड्रग्स की लत अब तक युवाओं की जवानी खा रहा था, लेकिन अब जिंदगी भी खाने लगा है. अमेरिका जैसे देश इसका सबसे बड़ा शिकार हैं. एक तरफ तो अमेरिका को दुनिया का सुपर पावर देश कहा जाता है, लेकिन दूसरी ओर आपको अमेरिका में सड़कों पर ड्रग्स एडिक्ट घूमते मिल जाएंगे. इस वक्त अमेरिका में जिस ड्रग्स ने तबाही मचाई है उसे फेंटेनल नाम से जाना जाता है. ये ड्रग्स अब तक अमेरिका में एक लाख लोगों की जान ले चुका है. अकेले 2022 में इस ड्रग्स के ओवर डोज से 70 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि वो चीन के साथ मिल कर इस ड्रग्स को रोकने का काम करेंगे. चलिए जानते हैं कि आखिर ये फेंटेनल ड्रग्स इतना खतरनाक क्यों होता है?

कितना खतरनाक है फेंटेनल ड्रग्स

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, फेंटेनल एक तरह का सिंथेटिक ओपिओइड ड्रग्स है, जो हेरोइन से 50 गुना और मार्फिन से 100 गुना ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. यानी अगर आप ने इसे एक तय मात्रा से ज्यादा लिया तो मौत पक्की है. ये ड्रग्स दो तरह का होता है, एक जो दवाइयों में इस्तेमाल होता है और दूसरा वो जो गैरकानूनी तरह से बनाया जाता है नशे के लिए. दवाइयों के लिए जो फेंटेनल बनाया जाता है उसका इस्तेमाल दर्द और सर्जरी के साथ-साथ कैंसर की एडवांस स्टेज में भी किया जाता है.

इस ड्रग्स का चीन से क्या कनेक्शन है?

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि वह चीन के साथ मिलकर इस ड्रग्स से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आया होगा कि आखिर इस ड्रग्स का चीन से क्या कनेक्शन है. दरअसल, बात ये है कि मेडिसिन यूज के लिए चीन लंबे समय से फेंटेनल का सप्लायर रहा है, लेकिन अब इसको अवैध तरीके से चीन से लाकर नशे के लिए तैयार किया जा रहा है जिससे अमेरिका में हर रोज सैकड़ों मौतें हो रही हैं. पिछले साल अमेरिका ने जब एक गिरोह को पकड़ा जो फेंटेनल ड्रग्स का धंधा कर रहे थे तो उनका कनेक्शन चीन से ही निकला था.

ये भी पढ़ें: पतले या मोटे… किन लोगों को लगती है ज्यादा ठंड? जानिए सर्दी में कैसे काम करता है आपके शरीर का सिस्टम




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *