Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Cricket World Cup 2023 Final India Vs Australia Pitch Controversy On Narendra Modi Stadium Ahmedabad Reaction In Australian Media networthplaza.com




India vs Australia Final World Cup 2023: क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप-2023 में भारत-ऑस्‍ट्रे‍ल‍िया की टीम रव‍िवार (19 नवंबर) को गुजरात के अहमदाबाद स्‍थ‍ित नरेंद्र मोदी स्‍टेड‍ियम में फाइनल मैच खेलने को उतरने वाली हैं. इन दोनों टीमों में कौन बनेगा क्र‍िकेट व‍िश्‍व कप व‍िजेता, इसपर पूरी दुनिया की न‍िगाहें ट‍िकी हुई हैं. क्र‍िकेट प्रेम‍ियों के द‍िल की धड़कने अभी से ही बढ़ने लगी हैं. 

गुजरात में खेले जाने वाले क्र‍िकेट के इस फाइनल महामुकाबले से पहले व‍िश्‍व मीडि‍या मंच में प‍िच को लेकर कुछ अलग-अलग सी राय बनी हुई है. फाइनल में भारत के साथ भ‍िड़ने वाली ऑस्‍ट्र‍ेल‍िया की मीड‍िया की बयानबाजी चर्चा में है. बता दें कि ऑस्‍ट्र‍ेल‍िया टीम के कैप्‍टन पैट कम‍िंस ने भारतीय प‍िचों को लेकर किसी प्रकार की समस्‍या नहीं होने की बात स्‍पष्‍ट की है. 

ऑस्‍ट्र‍ेल‍ियाई कैप्टन कम‍िंस ने प‍िच आरोपों को क‍िया खार‍िज 

क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड की टीम को करारी मात दी थी. इसके बाद न्‍यूजीलैंड की मीड‍िया ने प‍िच को लेकर व‍िवाद खड़ा करना शुरू कर द‍िया था. न्‍यूजीलैंड की मीड‍िया ने आरोप लगाया था कि बुधवार (15 नवंबर) के भारत-न्‍यूजीलैंड मैच में नई प‍िच की जगह इस्‍तेमाल की गई पुरानी प‍िच पर मैच खेला गया, यह भारतीय टीम को मदद पहुंचाने के ल‍िए क‍िया गया. इस तरह के आरोपों को ऑस्‍ट्र‍ेल‍ियाई कैप्टन कम‍िंस ने खार‍िज ने कर द‍िया है. 

पि‍च को लेकर क‍िसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं- पैट कम‍िंस

ऑस्‍ट्र‍ेल‍ियाई कैप्टन का कहना है क‍ि वर्ल्‍ड कप 2023 को खेलने के ल‍िए उनकी टीम को पि‍च को लेकर क‍िसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं हुई है. साउथ अफ्रीका से दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भ‍िड़ने से पहले उन्‍होंने यह बात प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कही थी.

‘अहमदाबाद पहुंचने के बाद प‍िच देखकर लेंगे फैसला’  

उधर, ऑस्‍ट्रेल‍ियाई अखबार स‍िडनी मॉर्न‍िंग हेराल्‍ड में ख‍िलाड़ी जॉश हेजलवुड ने कहा, ”भारत में हमेशा अप्रत्‍याश‍ित की उम्‍मीद की जाती है. हम यहां क‍िसी भी चीज से हैरान नहीं है. इस टीम में सभी लोग लंबे समय से आईपीएल के जर‍िए अलग-अलग सीरीज के ल‍िए यहां आते रहे हैं. अब हम जब अहमदाबाद पहुंचेंगे तो प‍िच देखेंगे और फैसला करेंगे क‍ि हमे पहले क्‍या करना है. चाहे जो भी हो हमें अच्‍छे से करना है.” 

ऑस्‍ट्रेल‍ियाई वेबसाइट एबीसी न्‍यूज के मुताब‍िक, भारत इस टूर्नामेंट के दौरान अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. वर्ल्‍ड कप के फाइनल मैच तक पहुंचने के रास्‍ते में उसने हर मैच को जीता है. 

एक अन्‍य वेबसाइट क्र‍िकेट डॉट कॉम ने ल‍िखा, रव‍िवार (19 नवंबर) को खेले जाने वाले फाइनल मैच की प‍िच को लेकर अभी भी रहस्‍य बना हुआ है. ऑस्‍ट्रेलि‍याई टीम जब तक अहमदाबाद नहीं पहुंचती है तब तक उसको प‍िच का अंदाजा नहीं होगा. 

‘टूर्नामेंट में ज‍ितना खेला, कोई समस्‍या नजर नहीं आई’ 

ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम के कैप्‍टन पैट कम‍िंस का यह भी कहना है क‍ि आप स्‍पष्‍ट रूप से जानते हैं क‍ि आईसीसी के पास एक स्‍वतंत्र प‍िच क्‍यूरेंटर है जोक‍ि इसका पूरा प्रबंधन करता है. इसल‍िए यकीन है क‍ि वो यह सब सुन‍िश्‍च‍ित करेगा क‍ि प‍िच दोनों के ल‍िए उचित है या नहीं. अब तक इस टूर्नामेंट में ज‍ितना खेला गया है उसमें कोई समस्‍या नजर नहीं आई है. 

भारत चौथी बार कर रहा वर्ल्‍ड कप में मेजबानी 

बता दें क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप में भारत चौथी बार मेजबानी कर रही है. भारत की ओर से आख‍ि री बार वर्ल्‍ड कप में जीत साल 2011 में दर्ज की गई थी.   

यह भी पढ़ें: ODI World Cup Final: वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच देखने जा सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी! अहमदाबाद में 19 तारीख को होगा ये महामुकाबला

  
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *