Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Babar Azam Steps Down As Pakistan Captain In All Formats After Pakistan Teams Bad Performance In World Cup 2023 networthplaza.com




Babar Azam Steps As Pakistan Captain: बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद बाबर आज़म ने कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया. बाबर आज़म ने तीनों फॉर्म की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बाबर के बाद टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद और टी20 इंटरनेशनल में शाहीन शाह अफरीदी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. बाबर ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी साझा की. 

बाबर आज़म को 2019 में पाकिस्तान टीम के कप्तान बने थे. वे चार तक तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के नियमित कप्तान रहे. कप्तानी का पद छोड़ने को बाबर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे वो पल अभी भी साफ याद है जब पीसीबी की ओर से 2019 में मुझे पाकिस्तान की कप्तानी करने के लिए कॉल आया था.”

उन्होंने आगे लिखा, “व्हाइट बॉल फॉर्मेट में नंबर वन पर पहुंचा कोच, प्लेयर्स और टीम मैनेजमेंट का सामूहिक प्रयास था लेकिन भावुक पाकिस्तानी फैंस का इस सफर के दौरान अटूट सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त करना चाहूंगा.”

पूर्व पाक कप्तान ने आगे लिखा, “आज मैं सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर इस्तीफा दे रहा हूं. यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ये इसके लिए सही वक़्त है.”

बाबर ने लिखा, “मैं प्लेयर के रूप में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए खेलना जारी रखूंगा. मैं नए कप्तान और टीम को अपने अनुभव और समर्पण से सपोर्ट करता रहूंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने इस उल्लेखनीय ज़िम्मेदारी के लिए ईमानदारी से शुक्रिया कहना चाहूंगा.”

वर्ल्ड कप 2023 में खराब रहा था पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के 9 लीग मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत दर्द कर सकी थी, जिसके बाद टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. 

तीनों फॉर्मेट में कितने मैच में बाबर ने की कप्तानी?

बाबर ने पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे में 43 और टी20 इंटरनेशनल के 71 मुकाबलों में कमान संभाली है.

 

ये भी पढे़ं…

Virat Kohli: सचिन ने खास अंदाज में दी कोहली को 50वें शतक की बधाई, याद किया ड्रेसिंग रूम में विराट का पहला दिन





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *