Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Ayushmann Khurrana Dream Girl Priyanka Chopra The White Tiger Actor Solanki Diwakar Now Sells Fruits For A Living Know Here Why networthplaza.com




Actor Solanki Diwakar Sells Fruits: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में हर किसी की किस्मत नहीं चमकती है. हर दिन हजारों लोग एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को मौका मिलता है. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताते हैं, जो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक की फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन आज उन्हें अपना और परिवार का पेट भरने के लिए सड़क किनारे फल बेचना पड़ रहा है.

बड़े स्टार्स की फिल्मों में किया काम
हम बात कर रहे हैं सोलंकी दिवाकर की. उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’, ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘सोनचिरैया’ जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज उन्हें मजबूरी में फल बेचना पड़ रहा है. वैसे वह फ्रूट सेलर ही हैं और फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल करते रहते हैं, लेकिन जब फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया, तो उन्होंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान सोलंकी दिवाकर ने बताया कि, ‘लॉकडाउन बढ़ने के साथ मुझे अपनी जरूरतों का ख्याल करना पड़ा. मुझे अपना किराया देना है और अपने परिवार के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे की भी जरूरत है. इसलिए मैंने वापस फल बेचना शुरू कर दिया है. वायरस नहीं तो भूख जरूर मुझे, परिवार और दोनों बेटों को मार डालेगी.’ 


ऋषि कपूर के साथ नहीं हो पाई शूटिंग
सोलंकी दिवाकर ने आगे बताया कि, ‘मुझे शर्माजी नमकीन में फ्रूट सेलर का रोल मिला था. ऋषि कपूर जी के साथ मेरे दो या तीन डायलॉग्स थे. मुझे शूटिंग के लिए डेट भी दी गई थी, लेकिन दो से तीन बार तारीख बदली गई और फिर अचानक सर की तबीयत खराब हो गई और वो वापस मुंबई चले गए. दुर्भाग्यवश, उनका निधन हो गया और फिर शूटिंग नहीं हो सकी. मैं उनके साथ शूटिंग करने के लिए बहुत एक्साइटेड था. मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि हमारी शूटिंग नहीं हुई.’

मजबूरी में फल बेचना पड़ रहा है
जी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान सोलंकी दिवाकर (Solanki Diwakar) ने बताया कि एक्टिंग उनका पहला प्यार है. उन्हें अपने होम टाउन अछनेरा (यूपी) में थियेटर्स में पापड़ बेचने के दौरान एक्टिंग का चस्का लग गया था. अगर उन्हें लगातार काम मिलता रहता है, तो फल नहीं बेच रहे होते. फिल्मों से अच्छी खास कमाई हो जाती है. जिसके उनके परिवार का खर्च आराम से चल जाता है. एक्टर ने कहा, ‘ये मेरी बदकिस्मती है कि मुझे लगातार काम नहीं मिला और मजबूरी में फल बेचना पड़ रहा है. इसके अलावा मेरे पास कोई विकल्प भी नहीं है.’ 

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में इस हसीना ने मारी ऐसी एंट्री, Alia Bhatt-Katrina Kaif के छूट गए पसीने, दो फिल्मों ने छाप डाले 1450 करोड़





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *