Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

Alien Viruses Are Dangerous For Humans Know Where They Come From networthplaza.com




कोरोना महामारी के कहर ने इंसानों को बता दिया कि एक वायरस कैसे पूरी इंसानियत को खतरे में डाल सकता है. खासतौर से वो वायरस जो बाहर से आया हो, यानी जिसकी मौजूदगी पृथ्वी पर पहले से ना हो. इसी तरह का एक वायरस है एलियन वायरस. इसे लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक चिंतित हैं. दरअसल, ये अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आता है और अगर गलती से इंसान इसके संपर्क में आ गए तो ये उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये एलियन वायरस है क्या और वैज्ञानिक इसे लेकर क्या कह रहे हैं.

क्या है एलियन वायरस की थ्योरी

सैन डिएगो यूनिवर्सिटी और कनाडा, स्पेन, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कुछ वर्षों पहले स्पेनिश पर्वत श्रृंखला सिएरा नेवादा में रिसर्च के दौरान लगभग हर वर्ग मीटर में 800 मिलियन वायरस और बैक्टीरिया दिखे. अब वैज्ञानिकों के दीमाग में सवाल उठा कि पहाड़ों की इतनी ऊंची चोटियों पर जहां इंसानी बस्ती भी नहीं और ना ही कोई प्रदूषण है, वहां इतने वायरस और बैक्टीरिया आए कहां से. यहीं से एलियन वायरस और बैक्टीरिया की थ्योरी आई. दरअसल, कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये वायरस और बैक्टीरिया कहीं और से नहीं बल्कि अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आए हैं.

क्या स्पेस में भी जीवन है?

कुछ एक्सपर्ट्स दावा करते हैं कि स्पेस जीवन हर जगह फैला हुआ है. उनका मानना है कि जितने भी पार्टिकल्स जैसे धूल, एस्टेरॉयड और कॉमेट घूम रहे हैं उनके जरिए ये वायरस और बैक्टीरिया एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवेल करते रहते हैं. विज्ञान की भाषा में इसे पैनस्पर्मिया कहा जाता है.

स्पेस से आने वाली चीजों से खतरा

साल 2022 में जर्मन एरोस्पेस सेंटर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन ने एक रिव्यू पेपर छापा. इसमें वैज्ञानिकों ने माना कि स्पेस में बैक्टीरिया से कई गुना ज्यादा वायरस मौजूद हैं. हालांकि, ये वायरस स्पेस में जिंदा कैसे हैं, इस पर कुछ साफ नहीं किया गया. वैज्ञानिकों ने माना कि इसी की वजह से जब भी कोई चीज स्पेस से धरती पर लाई जाती है तो उसे तुरंत नहीं खोला जाता. बल्कि, लंबे समय तक उसे क्वारंटीन किया जाता है और फिर एक सुरक्षित लैब में उसे खोल कर टेस्ट किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में दम दिखाने को तैयार ट्रांसजेंडर, जानें किन-किन फील्ड में हुनर से रूबरू करा चुका है यह तीसरा धड़ा




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *