हाथ में इस धातु का कड़ा पहनना बेहद शुभ? कुंडली से दोष हो जाएंगे दूर, धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति, जानें किस दिन पहनें networthplaza.com
हाइलाइट्स
ज्योतिष शास्त्र में कड़ा का संबंध सीधा ग्रहों से माना गया है.
ऐसे में पुरुषों को दाएं हाथ में चांदी का कड़ा पहनना चाहिए.
चांदी का कड़ा पहनने से कुंडली में बैठे कई दोष दूर होते हैं.
Benefits of Silver Kada: आजकल हाथ में कड़ा पहनना फैशन में है. लकड़ा हो या लड़की सोना-चांदी या अन्य धातुओं के कड़े पहनने का काफी शौक रखते हैं. हालांकि, इसको पहनने के पीछे का मकसद सिर्फ फैशन ही नहीं, वास्तु दोष दूर करना भी है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में कड़ा का संबंध सीधा ग्रहों से माना गया है. यही वजह है कि, पुरुषों को दाएं हाथ में कड़ा पहनने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से कुंडली में बैठे कई दोषों से मुक्ति मिलती है. साथ ही यह असफलता को पछाड़ कर सफलता की ओर ले जाता है. हालांकि, इसका लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप सही धातु का कड़ा हाथ में पहनते हैं. अब सवाल है कि हाथ में किस धातु का कड़ा पहनना शुभ होता है? क्या क्या फायदे होते हैं? हाथ में कड़ा किस दिन पहनना चाहिए? इस सवालों के बारें में विस्तार से बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री–
किस धातु का कड़ा पहनना चाहिए?
ज्योतिषार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के अनुसार, यदि आप हाथ में कड़ा पहनना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि पहले अपनी कुंडली दिखाएं. क्योंकि कई लोग बिना कुछ विचारे किसी भी धातु का कड़ा पहन लेते हैं, जोकि गलत है. इसका आपका नुकसान भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में जरूरी है कि ज्योतिष की सलाह के अनुसार ही कड़ा पहनें. यदि आप ऐसा नहीं भी कर पाते हैं तो चांदी का कड़ा पहनना चाहिए. क्योंकि चांदी का कड़ा पहनने से आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है. बता दें कि, चांदी का कड़ा पहनने से ग्रहों से छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में हमेशा धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
ज्योतिष में क्या है चांदी का महत्व?
ज्योतिषार्य के अनुसार, हाथ में चांदी का कड़ा पहनना बेहद शुभ होता है. दरअसल, चांदी का सीधा संबंध चंद्रमा और शुक्र दोनों से माना जाता है. इन दोनों का साथ मिलने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. क्योंकि, यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा शुभ होने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. वहीं, शुक्र के अनुकूल होने से आपको संपन्नता प्राप्त हो सकती है. साथ ही चांदी का कड़ा पहनने से सुख समृद्धि और यश की भी प्राप्त होगी और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. ऐसे में चांदी को हमेशा सोमवार या शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए. क्योंकि सोमवार को चंद्रमा की और शुक्रवार को शुक्र की कृपा होती है.
ये भी पढ़ें: कोशिशों के बाद भी हाथ में नहीं रुक रहा पैसा? गुरुवार को करें 5 आसान उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से दूर होगी परेशानी
ज्योतिष में चांदी पहनने के फायदे?
चांदी को धारण करने से मन शांत और एकाग्रचित रहता है. चांदी को शीतलता प्रदान करने वाली धातु माना जाता है. ऐसे में इसको धारण करने से आप अपने गुस्से को भी काबू में रख सकते हैं. इसके अलावा चांदी को पहनने से मन की चंचलता कम होती है जिससे वैवाहिक जीवन में स्थायित्व आता है. चांदी का कड़ा पहनने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्या दूर रहती है साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली पूजन के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का क्या करें? 1 गलती से पूजा हो सकती निष्फल, जानें कब करें विसर्जन
वास्तु शास्त्र में चांदी का क्या है महत्व?
वास्तु शास्त्र में चांदी को सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने वाला धातु माना जाता है. इसके अनुसार चांदी का कड़ा पहनने से आपके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है. और मन में आने वाले नकारात्मक विचार चांदी धारण करने से दूर होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन चांदी का कड़ा धारण करना शुभ माना जाता है. इसे धारण करने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर लें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle, Religion
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 02:41 IST