छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 67.34 और मध्य प्रदेश में 71.11 प्रतिशत मतदान networthplaza.com
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग ने कहा कि अंदरूनी इलाकों सहित सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.
आयोग ने कहा कि मतदान का समय समाप्त होने तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति है और मतदान संबंधी दस्तावेज की जांच के बाद अंतिम आंकड़े शनिवार तक सामने आएंगे. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सभी विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे तथा अंतिम चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया.
छत्तीसगढ़ में 20 सीट पर पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को हुआ था, जिसमें 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि इस बार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अभी तेलंगाना और राजस्थान में मतदान होने हैं. सभी पांचों राज्यों में मतों की गणना तीन दिसंबर को होगी.
.
Tags: Assembly election
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 19:01 IST