Net Worth Plaza

"Discover the wealth of your favorite celebrities with our insider knowledge and up-to-date net worth figures."

News In Hindi

आप में भी दिख रहे हैं यूरिक एसिड के लक्षण? भूलकर भी 5 फूड्स को न लगाएं हाथ, एक्सपर्ट ने बताएं बीमारी से बचने के तरीके networthplaza.com




हाइलाइट्स

यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक केमिकल है, जो प्यूरीन के टूटने पर बनता है.
यूरिक एसिड बढ़ने का कारण ज्यादातर मामलों में किडनी से जुड़ा होता है.

Food to avoid in Uric Acid: आजकल लोगों में होने वाली बीमारियों में यूरिक एसिड भी एक है. रक्त में यूरिक एसिड का स्तर असामान्य रूप से बढ़ने की स्थिति को हाइपरयूरिसीमिया के नाम से जाना जाता है. इस बीमारी के बढ़ने से जोड़ों में दर्द, शरीर के जोड़ों में अकड़न, सूजन, लालिमा समेत तमाम लक्षण दिखाई देते हैं. दरअसल, यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक केमिकल है, जो प्यूरीन के टूटने पर बनता है. यूरिक एसिड बढ़ने का कारण ज्यादातर मामलों में किडनी से जुड़ा होता है, क्योंकि अगर गुर्दे पर्याप्त मात्रा में यूरिक एसिड को शरीर से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो इसका स्तर बढ़ने लगता है. इस बीमारी के कारणों में खानपान की अहम जिम्मेदारी होती है. ऐसे में उन चीजों के सेवन से बचें, जो शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाने का काम करते हैं. अब सवाल है कि यूरिक एसिड के लक्षण क्या हैं? कौन से फूड्स यूरिक एसिड को बढ़ाते हैं? क्या है इस बीमारी से बचाव का तरीका? इन सवालों के बारे में बता रही हैं यूएचएम जिला अस्पताल कानपुर की आयुर्वेदाचार्य विभा वर्मा–

शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ाने वाले 5 फूड्स

खट्टे फल: विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर खट्टे फल भी यूरिक एसिड को बढ़ा सकते हैं. वैसे तो खट्टे फल का सेवन करना बेहद जरूरी है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे फल भी हैं, जिनसे शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है. इसमें नींबू का सेवन भी यूरिक एसिड का स्तर बढ़ावा दे सकता है. ऐसे में जरूरी है कि खट्टे फल खाने से परहेज करें.

ड्राई फ्रूट्स: यदि आप यूरिक एसिड की बीमारी का सामना कर रहे हैं तो कुछ ड्राई फ्रूट्स को भी खाने से बचना चाहिए. हालांकि, सभी ड्राई फ्रूट्स यूरिक एसिड का स्तर नहीं बढ़ाते हैं. यूरिक एसिड बढ़ाने में किशमिश जैसे कुछ ड्राइ फ्रूट्स को खाने से बचना चाहिए. इसका सेवन करने से शरीर का यूरिक एसिड बढ़ता है.

मिठाई: मिठाई खाने में जितनी टेस्टी उतनी ही नुकसानदायक भी होती है. मिठाई का अधिक सेवन यूरिक एसिड से लेकर डायबिटीज और वजन को भी बढ़ा सकता है. दरअसल, मिठाई व मीठे पेय पदार्थों में फ्रुक्टोज भरपूर होता है, जो यूरिक एसिड में टूटने लगता है, जिससे यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें:  प्रदूषण की काल हैं ये 3 जड़ी-बूटी, फेफड़ों को रखती हैं हेल्दी, लंग्स कैंसर से भी करतीं बचाव, जानें कैसे करें सेवन

अल्कोहल: बीयर और शराब का सेवन करना न सिर्फ आपके लिवर और किडनी के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शरीर में यूरिक एसिड का स्तर भी बढ़ सकता है. अल्कोहल में काफी मात्रा में प्यूरीन होता है, जिसके कारण रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा तेजी से बढ़ने लगती है. वहीं लंबे समय से शराब का सेवन कर रहे लोगों की किडनी भी ठीक से काम नहीं कर पाती है. ऐसे में गुर्दे रक्त से यूरिक एसिड को फिल्टर नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें:  महिलाओं में खून की कमी पूरे शरीर को बना देती है लुंज-पुंज, 5 संकेतों से समझें इशारा, तुरंत करें सुधार वरना संकट आएगा हजार

चॉकलेट: वैसे तो चॉकलेट कोई हाई प्यूरीन फूड्स नहीं है, लेकिन इसमें कुछ ऐसी सामग्री मौजूद होती हैं, जो कुछ हद तक यूरिक एसिड को बढ़ा सकती है। खासतौर पर सफेद चॉकलेट और दूध से बनी चॉकलेट खाने से यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा भी बढ़ता है.

Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *